झबरेड़ा:- कस्बा एक परिवार है और परिवार को साथ लेकर कौन चल सकता है यह कस्बा वासी जानते हैं : किरण चौधरी


झबरेड़ा। कांग्रेस से झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरण चौधरी ने मोहल्ला तेलियान में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा भाई से भाई को लड़ाने का काम कर रही है भाजपा धर्म तथा जातिवाद को बढ़ावा देने का काम भी कर रही है देश में जाति धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है उन्होंने कहा कि पूरा कस्बा उनका एक परिवार है कस्बे में किसी भी कस्बे वासी को दुख दर्द होता है तो पीड़ा उन्हें भी होती है भाजपा द्वारा बटोगे तो कटोगे का नारा दिया जा रहा है कस्बा पूर्व से ही शांति प्रिय रहा है यहां पर ना बटेगे ना कटेगे कस्बा एक परिवार है साथ रहे थे साथ रहेंगे कस्बे वासी सब एक दूसरे के सुख-दुख में काम आते हैं किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है कस्बे के लोग अमन चैन वाले हैं यहां पर जब भी अमन चैन था जब देश 1947 में आजाद हुआ था तथा पूरे देश में अराजकता का माहौल बना हुआ था किरण चौधरी ने कहा कि वह पूरी तरह समर्पित होकर कस्बा तथा कस्बे वासियों के हित का विकास को ध्यान में रखकर काम करेगी उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अपना वोट डालने के लिए बिना किसी डर के मतदान करने के लिए जाएं और सभी को साथ लेकर चलने वाले कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करें इस अवसर पर राजवीर सिंह चौधरी बिरम सिंह सुखपाल सिंह इरशाद अहमद डॉक्टर गौरव चौधरी विवेक वर्मा अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।