

झबरेड़ा। कस्बे के मोहल्ला नई मंडी में आयोजित नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते हुए झबरेड़ा से नगर पंचायत झबरेड़ा भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तर्ज पर कस्बे वासियों से कहा कि बटोगे तो कटोगे यह ध्यान रखना है एक समुदाय द्वारा कस्बे को चारों ओर से घेर लिया गया है कस्बे के एक छोर पर बस एक मोहल्ला का नाम भी नूर बस्ती रख लिया गया है कांग्रेस एक विशेष समुदाय को बढ़ावा देने का काम कर रही है कस्बे की आबो हवा खराब करने का काम किया जा रहा है इससे पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष बनने से यहां पर ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी जिससे कस्बे का चौमुखी विकास करने में कोई अड़चन नहीं होगी इसीलिए आने वाली 23 तारीख को मेरे सभी कस्बा निवासी भाई बहनों बुजुर्गों एवं साथियों को कमल के फूल पर मोहर लगाकर विजय बनाने का काम करना है मतदान के दौरान कोई भी वोट घर नहीं रहनी चाहिए एक-एक वोट को मतदान केंद्र तक पहुंचना है कार्यक्रम में लोगों द्वारा चौधरी मानवेंद्र का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया तथा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह ने भी लोगों को फूलमाला पहनकर उनका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राकेश गुप्ता मदन सिंह प्रहलाद चौधरी नीटु धीमान उदयवीर डॉक्टर विपिन सुरेश चौधरी पिंटू गुप्ता योगेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।