
बेहट। नागल माफी स्थित श्री बगलामुखी सिद्धपीठ पर मां पीतांबरा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें एक ओर जहां नामी कलाकारों ने भक्ति रस से श्रद्धालुओं को सराबोर किया वहीं यज्ञ में आतंकवाद के खात्मे को विशेष आहुतिया दी गई। बता दें कि श्री विद्या मां बगलामुखी का प्राकट्य वैशाख शुक्ल पक्ष की अष्टमी को हुआ था।
श्री शाकुंभरी सिद्धपीठ क्षेत्र में स्थित माँ बगलामुखी पीठ पर माता पीतांबरा के दो दिवसीय जन्मोत्सव का आयोजन 4 मई से प्रारंभ हुआ था। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल,पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, मेयर डा. अजय सिंह, विधायक मुकेश चौधरी, राजीव गुंबर, भाजपा नेता अभय राणा, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, हेमंत अरोड़ा, रामू चौधरी, अजय राणा, भीम आर्मी के मंजीत नौटियाल, एसपी ट्रैफि क सिद्धार्थ सिंह, मिर्जापुर इंस्पैक्टर अजय कुमार, सब इंस्पैक्टर गजेंद्र सिंह आदि ने माता के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। 4 मई की शाम भगवती जागरण का शुभारंभ भैरवतंत्राचार्य सहजानंद ब्रह्मचारी जी महाराज ने पावन ज्योति जलाकर किया। इसके बाद नामी कलाकारों राजू मलिक रुडकी, लाडला मोहित दिल्ली, वर्षा रानी आदि ने भक्ति रस की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। सुंदर झाकियों ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस दौरान माता के जन्मोत्सव पर 56 भोग और 36 व्यंजन भी अर्पित किए गए। दो दिवसीय आयोजन का समापन यज्ञ और भंडारे के साथ हुआ जिसमें आतंकवाद के खात्मे के लिए विशेष आहुतिया दी गईं। कार्यक्रम आयोजन में मंदिर प्रबंधक आचार्य पं. प्रमोद शर्मा, कार्यक्रम व्यवस्थापक नितिन शर्मा, अमन कौशिक, आचार्य सुनील शर्मा, शुभम कौशिक, हर्षित शर्मा, विशाल शर्मा, अखिलेश कौशिश एडवोकेट, विकास, शुभम, अभिषेक कौशिक आरवी, रूद्र, मयूर, शिवंया, अर्नया आदि श्रद्धालु शामिल रहे।