

झबरेड़ा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा वोट की अपील के लिए पूरा जोर लगा दिया गया कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपने आवास पर नारी शक्ति व कस्बे वासियों की सभा करते हुए उनसे वोट देने की अपील की गई।
झबरेड़ा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद से कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी के आवास पर नारी शक्ति व कस्बे वासियों की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की पार्टी है भाजपा द्वारा उद्योगपतियों के लाखों करोड़ हजार रुपए माफ कर दिए जाते हैं दूसरी और गरीब तथा किसानों द्वारा बैंकों से कुछ हजार रुपए लोन लिया जाता है कुछ महीने भी लेट हो जाने पर बैंक गरीबों तथा किसानों के घरों के चक्कर काटने लगते हैं भाजपा भाई भाई को लड़ाने का काम कर रही है कांग्रेस पार्टी उनके मन सुबह कभी पूरे नहीं होने देगी कस्बे के विकास के लिए किरण चौधरी का अध्यक्ष बनना आवश्यक है किरण चौधरी के पति पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी तथा ससुर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कस्बे की जनता से वादा किया कि किरण चौधरी के अध्यक्ष बनने के बाद कस्बे की मूलभूत समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा तथा जो सुविधा शुल्क बढ़ाए गए हैं उनका काम किया जाएगा तथा कस्बे से तहबाजारी शुल्क बिल्कुल हटा दिया जाएगा जिससे गरीब व्यक्ति की आरती की स्थिति मजबूत हो सकेगी किरण चौधरी ने कहा अध्यक्ष बनने के बाद वह कस्बे के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी कस्बे वासियों का दुख दर्द उनका अपना दुख दर्द होगा भाजपा हिंदू मुस्लिम चुनाव करना चाहती है लेकिन पूरा कस्बा उनका परिवार है उन्होंने कस्बे वासियों से वोट देने की अपील करते हुए कस्बे के विकास का वादा किया कस्बे की महिलाएं भी अगर उनके पास अपनी समस्याएं लेकर आएंगे तो उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा इस अवसर पर ईशम सिंह रमेश सैनी मुल्की राज सैनी मुकेश पवार मिंटू चौधरी रामकुमार सैनी डॉक्टर अरविंद विकास कुमार ललिता देवी तारा देवी पूनम अनीता सलमा नसीमा सलीम नूर मोहमम्मद नसीम राजवीर सिंह सोनू विश्वास अनुज कुमार बीरम सिंह आदि उपस्थित रहे।