झबरेड़ा::- एनसीसी प्रथम वर्ष में भर्ती के लिए चौ भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज पहुंचे 122 छात्र-छात्राएं
झबरेड़ा। कस्बा स्थित इंटर कॉलेज में प्रथम वर्ष के लिए एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई भर्ती में छात्र-छात्राओं ने जमकर पसीना बहाया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में शुक्रवार को फर्स्ट ईयर के एनसीसी कैडेट्स की भर्ती हुई 84 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल आर रमेश के निर्देशानुसार 84 बटालियन से आए सूबेदार पंकज पाल सिंह गजेंद्र सिंह प्रदीप कुमार ने छात्र-छात्राओं का फिजिकल एक्जाम जैसे दौड़ पुशअप चिन अपनी कैप चेक करना उनकी दक्षता की जांच की जो छात्र फिजिकल फिट थे उनको रिटर्न टेस्ट के लिए चयन किया गया एनसीसी में भर्ती होने के लिए 122 छात्र छात्राएं आए कुछ दौड़ में कुछ पुश अप में कुछ चुनव में बाहर हो गए जिन छात्रों ने फिजिकल टेस्ट पूरा किया उनको रिटर्न के लिए चयनित कर दिया गया और उनका रिटर्न टेस्ट लिया गया इसमें 28 छात्राओं और 94 छात्रों ने हिस्सा लिया वैकेंसी कम होने की वजह से छात्र-छात्राओं ने जमकर पसीना बहाया इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी कैप्टन सुशील कुमार आर्य कुलदीप त्यागी सौरभ पवार सुमित कुमार मनोज कुमार आदि ने पूर्ण सहयोग दिया।