

झबरेड़ा। नगर निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह ने अपने पक्ष में नगरवासियों वोट की अपील करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रहते हुए किए गए विकास कार्यों को साझा किया गया ताकि आने वाले 5 सालों में भी कस्बा झबरेड़ा चौमुखी विकास कर सके उन्होंने कहा कि आपके विश्वास और समर्थन से हमने नगर को विकास, स्वच्छता और सुरक्षा का एक आदर्श स्थान बनाने का हर संभव प्रयास किया है। हमारी प्राथमिकता हमेशा नगरवासियों की सुविधा और नगर की उन्नति रही है।
हमने नगर की योजना को वैज्ञानिक और व्यवस्थित बनाने के लिए ड्रोन सर्वे से नगर का सुयोजित मैप तैयार किया। सुरक्षा के लिए वायरलेस सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की, जिससे अपराधों पर लगाम लगी और नगरवासी सुरक्षित महसूस करें। जल निकासी की पुरानी समस्या को दूर करते हुए तालाबों और खालों की सफाई कराई और मुख्य नाले को शीला खाले से जोड़ा, जिससे नगर का हर क्षेत्र जलभराव से मुक्त हुआ।
नगर की पहचान और गौरव को बढ़ाते हुए, नगर के बीचों-बीच 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया। विभिन्न स्थानों पर लाउड स्पीकर लगाकर प्रत्येक दिन सुबह नगर में राष्ट्रीय गीत का प्रसारण किया महापुरुषों के सम्मान में हमने इकबालपुर रोड का नाम महर्षि कश्यप जी, मंगलौर रोड का नाम संत शिरोमणि गुरु रविदास जी, और गुरुकुल रोड का नाम महाराजा शूरसेन सैनी जी द्वार के नाम पर किया। यह केवल नामकरण नहीं, बल्कि हमारे महापुरुषों के योगदान को हर नागरिक तक पहुंचाने का एक संकल्प है।
नगर के यातायात को सुचारु बनाने के लिए झबरेड़ी बायपास रोड चालू कराया, जिससे भारी वाहनों का दबाव नगर के भीतर कम हुआ। नगर की सुंदरता और संरचना को बढ़ाने के लिए मजबूत डिवाइडर बनाए गए और उन पर अत्याधुनिक लाइटें लगवाई गईं, जिससे रात में भी नगर चमक उठे।
हमने अमर जवान चौक और किसान चौक का निर्माण कर हमारे जवानों और किसानों के सम्मान को नई ऊंचाई दी। महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित कर व्यापारी वर्ग का गौरव बढ़ाया। नगर की स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए नगर के चारों ओर फैले कूड़े को ट्रेंचिंग ग्राउंड में ले जाया गया और कूड़ा निस्तारण केंद्र स्थापित किया। साथ ही, धार्मिक स्थलों का सौंदर्यकरण कर उनकी गरिमा में वृद्धि की।
कोरोना काल में, जब पूरी दुनिया कठिन दौर से गुजर रही थी, हमने नगर में अत्याधुनिक सैनिटाइजर मशीनें मंगवाईं और न केवल नगर, बल्कि आसपास के क्षेत्रों और अन्य निकायों को भी सुरक्षित किया। इस दौरान, आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देना हमारा कर्तव्य था।
नगर की सड़कें और नालियां गुणवत्ता और मजबूती के साथ बनाई गईं, जिससे हर गली और मोहल्ला बेहतर सुविधाओं से लैस हुआ। ऐसे अनेकों अभूतपूर्व कार्य किए । हमारे द्वारा किए गए कार्यों को स्मारिका के रूप में हर वर्ष आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया, ताकि आप देख सकें कि आपका समर्थन कैसे नगर के विकास में योगदान देता है।
आज कुछ विपक्षी दल ऐसे वादे कर रहे हैं, जो नगर की डेमोग्राफी बदल सकते हैं। उनका उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना है, जबकि हमारा संकल्प है नगर का सर्वांगीण विकास और हर वर्ग का उत्थान।
आपसे निवेदन है कि इस बार भी कमल के निशान पर बटन दबाकर हमें आपका समर्थन दें। आपका हर वोट इस नगर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में हमारी ताकत बनेगा। आइए, हम सब मिलकर इस विकास यात्रा को जारी रखें।
“आपका विश्वास, हमारा संकल्प; आपका वोट, नगर का सुनहरा भविष्य।