Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- एक महिला ने कराया चार पर आरोप लगाते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने दो महिलाओं तथा दो पुरुषों पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
ग्राम नन्हेड़ा अंनतपुर थाना भगवानपुर निवासी खुशी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी गुलशेर से उसका पांच माह पूर्व उसके घर में गुलशेर के परिजनों की ना मौजूदगी में निकाह हुआ था उसके बाद वह दोनों चोरी छुपे मिलते रहे 29 फरवरी की शाम जब वह ग्राम कोटवाल आलमपुर में गुलशेर के घर पहुंची तो गुलशेर की मां शकीला,शहरीन पुत्री मुस्तफा,शाहीसता पत्नी दिलशाद तथा शमशेर पुत्र मुस्तफा द्वारा उसके साथ गाली गलौच व मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।