

झबरेड़ा। नगर पंचायत झबरेड़ा भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह कस्बे में डोर टू डोर जाकर कस्बे की जनता से वोट के अपील कर रहे हैं कस्बे की महिलाएं तिलक कर उनको जीत का आशीर्वाद दे रही हैं।
भाजपा से नगर पंचायत झबरेड़ा प्रत्याशी मानवेंद्र चौधरी द्वारा अपने समर्थकों के साथ कस्बे के मोहल्ला बंजारन तथा नई मंडी में डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की गई अपील के दौरान कस्बा निवासी महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी को तिलक कर जीत का आशीर्वाद भी दिया जा रहा है उनका कहना है कि उन्होंने पिछली बार भी अध्यक्ष रहते हुए पूरे 5 साल कस्बे वासियों की सेवा की है और 5 साल तो सिर्फ कहने के लिए है उनको तो कस्बे की सेवा के लिए सिर्फ तीन साल ही मिल पाए 2 साल तो कोरोना कल में ही बीत गए कस्बे में उन्होंने कई ऐसे काम किए हैं जो कई योजनाओं से नहीं हो पाए थे उन्होंने मंगलौर मार्ग पर 3 करोड़ से भी ऊपर की लागत से पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण करवाया गया था यह निर्माण प्रदेश में भाजपा की सरकार रहते ही संभव हो पाया था नाला निर्माण होने के बाद मोहल्ला बंजारन तथा मोहल्ला हरिजनान में बरसात के समय जो पानी घरों में घुस जाता था उसे निजात मिली है आगे भी वह कस्बे के विकास के लिए काम करते रहेंगे।