झबरेड़ा::- सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत के बाद पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। पीड़ित पिता ने सड़क दुर्घटना में हुई पुत्र की मौत के मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर थाना देवबंद के गांव दुगचाडी मलकपुर निवासी डब्लू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र मोनू बीती शाम के समय रुड़की मजदूरी करने के लिए जा रहा था जब वह सुसाड़ा सत्संग भवन के पास पहुंचा तो लखनोता की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी मोटरसाइकिल में टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार मोनू की मौके पर ही मौत हो गई तथा कार चालक अपनी कार छोड़कर घटनास्थल से भाग गया पुलिस ने मृतक शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया तथा कार को कब्जे में ले लिया गया पीड़ित ने पुलिस को उक्त मामले में तहरीर देते हुए अज्ञात कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।