Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- बिना साइलेंसर वाली 7 मोटरसाइकिल सीज , एक दर्जन मोटरसाइकिल का एमवी एक्ट में हुआ चालान


झबरेड़ा। चेकिंग के दौरान बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा सीज की गई तथा एक दर्जन मोटरसाइकिल के चालान भी काटे गए।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि कावड़ मेला यात्रा के दौरान चौकसी बरतते हुए लखनोता चौराहा पर दुपहिया वाहन चेकिंग के दौरान बिना साइलेंसर वाली 7 बाइक सीज कर दी गई वहीं एक दर्जन बाइकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर 12000 संयोजन वसूला गया उन्होंने बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है जो भी नियमों को तोड़ता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।