झबरेड़ा::- वीडियो बनाने को लेकर कर रहे थे झगड़ा , पुलिस ने 3 लोगो को गिरफ्तार कर किया शांति भंग में चालान
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में घर की वीडियो बनाने को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहे तीन व्यक्तियों का पुलिस ने शांति भंग में चालान किया है।
झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर की रात्रि थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा से घर का वीडियो बनाने को लेकर पुलिस को लड़ाई झगड़े की सूचना मिली सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लड़ाई झगड़ा कर रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस द्वारा समझने का प्रयास किया गया परंतु उक्त व्यक्ति मरने मारने पर उतारू हो रहे थे पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर रहे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया पूछताछ में उक्त ने अपना नाम राशीद निवासी अकबरपुर झोझा तथा दूसरे पक्ष ने अपना नाम शाकिर व दानिश निवासी अकबरपुर झोझा बताया उक्त तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा कांस्टेबल हरि सिंह रणवीर मौजूद थे।