झबरेड़ा::- सत्संग सुनने आए व्यक्ति की मोटरसाइकिल हुई चोरी , अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। सत्संग सुनने आए व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भलस्वागाज निवासी ओंकार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व वह मानकपुर आदमपुर स्थित सत्संग भवन में सत्संग सुनने अपनी मोटरसाइकिल से आया था मोटरसाइकिल मानकपुर आदमपुर निवासी अपने मित्र पंकज के घेर में मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद सत्संग सुनने के लिए सत्संग पंडाल में चला गया जब सत्संग सुनने के बाद वापस मोटरसाइकिल लेने के लिए घेर में पहुंचा तो वहां पर मोटरसाइकिल नहीं मिली मोटरसाइकिल मौके पर ना मिलने से इधर-उधर आसपास में पूछताछ की गई पर मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं लग पाया पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।