झबरेड़ा::- शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव वर्मा ने भाजपा सरकार की निंदा , सरकार से निंदा प्रस्ताव पास किए जाने की की मांग
झबरेड़ा। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार की निंदा की है और निंदा प्रस्ताव पास किए जाने की मांग सरकार से की है।
झबरेड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कांग्रेसियों की एक बैठक के दौरान कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और उत्तराखंड सरकार भी पुलिस के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने का काम कर रही है कांग्रेसी विधायक और कार्यकर्ता मिलकर राहुल गांधी के समर्थन में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे परंतु यह उत्तराखंड सरकार को बर्दाश्त नहीं हुआ और उत्तराखंड पुलिस द्वारा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा रात्रि में छोड़ा गया यह लोकतंत्र का हनन है यह हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि वह सरकार से निंदा प्रस्ताव पास करने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंग्रेजों की सरकार से भी बुरी सरकार साबित हो रही है दिन पर दिन तानाशाही बढ़ती जा रही है उद्योगपति देश पर राज कर रहे हैं और बेरोजगारी देश में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिससे देश की आर्थिक व्यवस्था भी खराब हो रही है लोकतंत्र को बचाने के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा इस मौके पर रिजवान अली नीटू सिंह को शिवा रजत अंसारी ज्ञानेंद्र वर्मा मास्टर बबलू प्रमोद प्रजापति सतीश धीमान इसरार संदीप सैनी आदि मौजूद रहे।