Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- शराब की दुकान पर झगड़ा कर रहे दो व्यक्तियों का शांति भंग में पुलिस ने किया चालान
झबरेड़ा। पुलिस ने शांति भंग कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चालान किया है।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इकबालपुर शराब की दुकान के पास दो व्यक्ति आपस में लड़ाई झगड़ा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर इकबालपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे तथा दोनों व्यक्तियों आशीष कुमार निवासी मंगलौर व विनय निवासी रानी मजरा थाना देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार कर चौकी लाया गया तथा संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।