
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में स्थित एक उर्वरक खाद की दुकान में छत के रास्ते घुसकर चार युवकों ने हजारों रुपए के सामान की चोरी कर फरार हो गए तहरीर मिलने पर पुलिस चोरों की तलाश में लग गई है।
ग्राम शेरपुर खेलमऊ निवासी राजेंद्र सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव में ही उसकी उर्वरक खाद की दुकान है प्रतिदिन की तरह वह शाम के समय अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था रात्रि लगभग 12 बजे दुकान के सामने रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि कुछ युवक छत के रास्ते तुम्हारी दुकान में घुसे हैं सूचना मिलते ही वह अपने परिजनों के साथ दुकान पर आया तथा उन्होंने दुकान में घुस गए युवकों को आवाज लगाई आवाज सुनकर चारों युवक दुकान से बाहर निकलकर भागने में सफल हो गए दुकानदार ने देखा कि उसकी दुकान से चोरों ने 4 पैकेट जिंक खाद दो पैकेट बरसीम बीज एक पैकेट सरसों बीज दो बाल्टी जाइम खाद के साथ-साथ गल्ला तोड़कर कुछ नगदी भी चुरा ली थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर मिल गई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।