झबरेड़ा::- हत्या के प्रयास मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है इसी मामले में शामिल तीन अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि 16 अगस्त को वादी अफजाल निवासी ग्राम जैनपुर झझेडी कोतवाली मंगलौर में तहरीर देकर सरफराज,सलमान,उमर फारूक,शाहरुख सत्तार,जब्बार निवासी ग्राम जैनपुर झझेडी कोतवाली मंगलौर के विरुद्ध धारदार हथियारों का प्रयोग कर अपने भाई मोहब्बत अली उर्फ जानी तथा हसन अली के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने हुए हसन अली के सिर पर धारदार हथियार से वार कर जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था अभियुक्त गण सरफराज,उमर फारूक तथा जब्बार को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार के जेल भेजा जा चुका है उक्त मामले की विवेचना थाना अध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा द्वारा की जा रही थी पुलिस द्वारा सलमान व शाहरुख को मुखबिर की सूचना पर झबरेड़ा मंगलौर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है जबकि मामले का एक आरोपित सत्तार फरार चल रहा है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा कांस्टेबल रणवीर चौहान मुकेश तथा प्रमोद कुमार शामिल रहे।