

झबरेड़ा। कस्बा स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में हुई लाखों रुपए की चोरी की जांच में पुलिस जुटी हुई है कस्बे के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में लगे जटोल मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ग्राम जटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश निवासी शराफत अली की कस्बे के जटोल मार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम है सोमवार रात्रि के समय कुछ अज्ञात बदमाश शोरूम की छत के रास्ते होते हुए नीचे शोरूम में घुस गए तथा शोरूम से लाखों रुपए का सामान जिसमें 9 एलसीडी एक दर्जन इंडक्शन चूल्हा एक दर्जन इलेक्ट्रिक प्रेस आधा दर्जन मिक्सी दूसरा एक दर्जन रूम हीटर तथा लगभग दो दर्जन कंबल चोरी कर लिए गए शोरूम का गल्ला तोड़कर उसमें रखे 165000 रुपये भी चोरी कर लिए गए थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा कस्बे व उत्तर प्रदेश के नज़दीकी गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे कघाले जा रहे हैं।