झबरेड़ा::- गांव भक्तोंवाली में संत शिरोमणि रविदास के 647 वे जन्मोत्सव पर गांव व कस्बा झबरेड़ा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
झबरेड़ा। ग्राम भक्तोंवाली में संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष में रविदास मंदिर पर हवन यज्ञ के बाद बैंड बाजो के साथ बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
संत शिरोमणि रविदास के 647 वे जन्मोत्सव पर गांव भक्तोंवाली में स्थित रविदास मंदिर से भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया शोभा यात्रा गांव की गलियों में से होती हुई कस्बे के बस अड्डा अमर जवान चौक होती हुई मुख्य बाजार मोहल्ला पुराना बाजार मोहल्ला छावनी मोहल्ला हरिजन से होकर कस्बा स्थित रविदास मंदिर शिव चौक मोहल्ला नई मंडी मुख्य मार्ग से होते हुए भक्तों वाली स्थिति रविदास मंदिर पर समापन किया गया शोभायात्रा में संत शिरोमणि रविदास की पालकी सुंदर ढंग से सजाई गई थी इसके साथ-साथ एक दर्जन बैंड बाजे एक दर्जन डीजे तथा कई सुंदर मनमोहक झांकियां शोभाएमान थी जगह-जगह पर लोगों द्वारा प्रसाद अभी वितरण किया गया इस अवसर पर रविदास समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार ग्राम प्रधान प्रमोद महाजन अमर सिंह कंवरपाल अजब सिंह सुशील पाटिल बिरम सिंह राजेश कुमार धीर सिंह सुरेश रविकांत ईश्वर पाल रोहित मनोज अजीत अजय अंकित तथा शोभाराम आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में विशेष व्यवस्था रही।