झबरेड़ा::- पीएम किसान सम्मान निधि की 16वी किस्त जारी होने पर भी कुछ किसान हुए मायूस
झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा के दर्जनों किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान निधि योजना का पैसा ना आने पर किसान एक बार फिर निराश है।
कस्बा निवासी सुखबीर सिंह कल्लू सिंह रमेश साधुराम गुड्डू चौधरी मुकेश कुमार जयवीर सुलेमान आदि किसानों का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जब शुभारंभ हुआ था उस समय उनके बैंक खातों में तीन से चार किसते दो दो हजार रुपए की आई थी बाद में उनके खातों में उक्त योजना का पैसा आना बंद हो गया था किसानों का कहना है कि कृषि अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने ई केवाईसी करने को कहा था ई केवाईसी तथा बैंक खातों को आधार से लिंक कराया गया था उसके बाद भी उनके खातों में पीएम किसान निधि योजना का पैसा नहीं आया है किसानों का कहना है कि मुख्य जिला कृषि अधिकारी से लेकर जिला अधिकारी हरिद्वार से कई बार उक्त समस्या बताते हुए योजना का लाभ दिए जाने की मांग की जाने के बाद भी कोई लाभ नहीं हो पा रहा है कृषि जिलाधिकारी विजय देवराडी का कहना है कि इसकी जांच कर सभी किसानों को योजना का लाभ दिलाया जाएगा।