इकबालपुरझबरेड़ालखनोता

झबरेड़ा:- गन्ना कोल्हू संचालक से नोट की अदला-बदली करने को कहकर 40,000 की ठगी के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज , सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से धरपकड़ शुरू

Listen to this article

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी गन्ना कोल्हू संचालक से नोट के अदला-बदली करने को कहकर 40 हजार की ठगी करने के मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी हमीद अहमद अपने ही ग्राम कोटवाल में गन्ना कोल्हू चलाता है संचालक द्वारा गुरुवार को बैंक से 40 हजार रुपये निकाले थे जब रुपए लेकर सड़क पर आया तो उसी समय एक युवक वहां पर आया तथा उससे 100 नोट के बदले 500-500 के नोट लेने को कहां गन्ना कोल्हू संचालक हमीद अहमद का कहना है कि उसे मजदूरों को देने के लिए सो 100 रुपये की आवश्यकता होती है इसीलिए उसने 500 के 40 हजार उसे दे दिए रुपए लेते ही उक्त युवक अपनी बाइक उठाकर भाग निकला जब युवक बाइक पर बैठकर भागा तब उसे ठगी का अहसास हुआ तब उसने अपनी बाइक ठगी करने वाले युवक के पीछे लगाई तो कुछ दूरी पर उसने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक दी लेकिन इस बार भी वह उसे धक्का देकर भाग निकलने में सफल रहा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर ठगी करने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं शीघ्र ही ठगी करने वाले युवक को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button