झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में रविवार देर शाम आपस में झगड़ा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ग्राम अकबरपुर झोझा निवासी सलीम व जाकिर हुसैन पुरानी रंजिश को लेकर आपस में गाली गलौच व मारपीट कर रहे थे उसी समय किसी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा झगड़ा कर रहे दोनों आरोपितो को थाने ले आई और संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर उक्त दोनों आरोपितो का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।