

झबरेड़ा। कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र में 10 से 12 घंटे तक विद्युत कटौती से आम जनता सहित व्यापारी किसान उद्यमी परेशान है ऊर्जा निगम कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत कटौती की समस्या का निदान करने में सफल नहीं हो पा रही है जिससे लोगों में ऊर्जा निगम के प्रति भारी रोष बढ़ता जा रहा है।
कस्बा झबरेड़ा सहित इकबालपुर लखनोता चौराहा क्षेत्र के गांव में बिजली का संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है ऊर्जा निगम द्वारा प्रतिदिन 10 से 12 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित की जा रही है इस प्रकार अधिक विद्युत कटौती होने से आम जनता सहित व्यापारी ,किसान, उद्यमी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कस्बा तथा क्षेत्र निवासी किसान क्लब राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह बीरम सिंह नितिन रोहित कुलदीप राजपाल जयपाल कपिल रोहतास सुलेमान जयवीर डॉ सुरेश चौधरी मुकेश कश्यप इंद्रेश मोती साबिर जुल्फिकार अमित आदि का कहना है कि ऊर्जा निगम द्वारा बिजली की अत्यधिक कटौती की जा रही है और कटौती ऐसे समय पर की जा रही है जब गर्मी भी अपने पूरे चरम पर है जिससे बड़े व्यक्तियों से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी गर्मी से आहत हैं गुरुवार रात्रि में लगभग 10 घंटे विद्युत कटौती होने से लोग रात भर सड़कों व छतों पर टहलते रहे वहीं दूसरी ओर छोटे उद्यमियो के भी बिजली से होने वाले कार्य ठप पड़े हैं वह ग्राहकों को समय पर उनका सामान उपलब्ध कराने में असमर्थ हो रहे हैं वही समय पर बरसात के मौसम में भी बारिश न होने के कारण किसान अपनी फसल को लेकर बहुत चिंतित है किसान को फसल में सिंचाई करने के लिए जितनी विद्युत सप्लाई की आवश्यकता होती है उतनी विद्युत सप्लाई ऊर्जा निगम द्वारा नहीं की जा रही है जिससे धान,गन्ने की फसल व पशुओं के चारे की सिंचाई उचित समय पर नहीं हो पा रही है लोगों का कहना है कि अगर ऊर्जा निगम अधिकारी लाइनमैन इत्यादि से बात की जाती है तो ऊपर से रोस्टिंग की बात कह कर पीछा छुड़ा लिया जाता है लोगों ने बताया की लगातार कस्बा तथा क्षेत्र में चल रही विद्युत कटौती की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी दी गई है परंतु इस ओर ऊर्जा निगम व अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे कस्बा तथा ग्रामीण वासियों में ऊर्जा निगम व निगम अधिकारियों के प्रति भारी रोष पनप रहा है लोगों ने उक्त मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री तक भेजी है झबरेड़ा विद्युत उपखंड पर तैनात अवर अभियंता जंबल सिंह से विद्युत कटौती के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे विद्युत सप्लाई ऊपर से आती रहती है वैसे ही कस्बा तथा क्षेत्र में विद्युत सप्लाई दी जाती रहती है लाइन में कोई दिक्कत आने पर ही लाइन बंद की जाती है अन्यथा विद्युत सप्लाई सुचारू रहती है।