

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी किसान के देर से अज्ञात चोर द्वारा गेहूं के कट्टे चुरा लिए गए किसान ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव भलस्वागाज निवासी किसान इरफान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 मई को उसके घेर में रखें उसके 10 गेहूं के कट्टे अज्ञात चोर द्वारा चुरा ले गए इसकी जानकारी उन्हें अगले दिन सुबह तब लगी जब वह नींद से जागे गेहूं के कट्टो को इधर-उधर तलाश करने पर भी कोई पता नहीं चल पाया पीड़ित किसान ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है उसने बताया कि उनके गेहूं यूरिया लिखे हुए सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टों में हैं जो चोरी हुए है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।