झबरेड़ा::- अज्ञात चोरों ने किसान की साइकिल व मजदूर का रेडा किया चोरी


झबरेड़ा। एक किसान की साईकिल खेत से उस समय चोरी हो गई जब वह खेत में पशु चारा लेने के लिए गया था वहीं कस्बे से 2 दिन पूर्व एक मजदूरी करने वाले मजदूर का रेडा चोरी हो गया।
ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी आलम खेत में साइकिल लेकर प्रतिदिन की तरह पशु चारा लेने गया था आलम ने बताया कि वह निर्माणाधीन रेलवे लाइन ट्रैक पर अपनी साइकिल खड़ी कर खेत मे पशुओं के लिए चारा काटने गया था चारा काटकर जब वह वहां पर आया जहां साइकिल खड़ी थी तो वहां पर साइकिल नहीं मिली आसपास खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई लेकिन साईकिल का कुछ पता नहीं लग पाया साइकल नहीं मिलने पर पशु चारा की गठरी सिर पर ही लेकर अपने घर आना पड़ा साइकिल किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई वही कस्बा झबरेड़ा निवासी जोगी रेडा चलाकर मजदूरी किया करता था 2 दिन पूर्व उसका रेडा भी रात के समय उसके घर के बाहर खड़ा था जहां से अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया कस्बा क्षेत्र वासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में अज्ञात चोर सक्रिय हो रहे हैं जिससे नलकूप व अन्य छोटी-छोटी चोरियां लगातार हो रही है।