झबरेड़ा। विद्युत विभाग की टीम द्वारा विद्युत चोरी करते हुए 9 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया थाने में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कस्बे में स्थित विद्युत सब स्टेशन पर कार्यरत अवर अभियंता जम्मल सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा ग्राम मानकपुर में छापा मारकर गांव के योगेश जमशेद रिजवान व शिवकुमार तथा ग्राम खजूरी में पंकज मैनपाल आदिल विजयपाल तथा ग्राम पावटी निवासी करणपाल को विद्युत चोरी कहते हुए हाथ पकड़ लिया उक्त भी लोग विद्युत लाइन पर केबल डाल कर विद्युत चोरी कर रहे थे सभी के विद्युत केबल जप्त कर लिए गए हैं तथा पुलिस को उक्त मामले की जानकारी देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि विद्युत अवर अभियंता की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।