झबरेड़ा::- कर्नाटक में हुई ऐतिहासिक जीत को लेकर झबरेड़ा में कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जाहिर की खुशी

झबरेड़ा। कस्बे में कांग्रेसियों ने कर्नाटक की जीत पर मिष्ठान वितरित कर खुशी जाहिर की।
झबरेड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती के नेतृत्व में कर्नाटक की ऐतिहासिक स्पष्ट जनादेश की जीत पर कांग्रेसजनों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी जताई। कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा कि कर्नाटक की जीत ने बंटवारे की राजनीति को नकार दिया है झूठ, छल, प्रपंच, जुमलेबाजी, धर्मांधता की राजनीति का पतन का समय आ गया है अब जनता फिर से कांग्रेस को ताज सौंपकर, जन हित के मुद्दों को हल करना चाहती है कांग्रेस की जीत की खुशी पर कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में भी कांग्रेश की सरकार बनने जा रही है क्योंकि भाजपा की जुमलेबाजी से जनता त्रस्त हो चुकी है कांग्रेस नगर अध्यक्ष गौरव वर्मा ने भी कर्नाटक की जीत की खुशी में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी और कहा कि भाजपा सरकार से किसान मजदूर आम जनता का विश्वास धीरे-धीरे छूट रहा है जनता भाजपा की झूठी रीति और नीति हो समझ चुकी है इसी कारण कर्नाटक में कांग्रेस भाजपा को पछाड़ सरकार बनाने जा रही है इस दौरान पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन नगर अध्यक्ष गौरव वर्मा रिजवान अली अवनीश चौधरी मौजूद रहे।