
झबरेड़ा। ईद उल फितर को लेकर थाना झबरेड़ा प्रांगण में पुलिस द्वारा कस्बा क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक कर ईद के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
ईद उल फितर के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सी ओ मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में थाना प्रांगण में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक की गई पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला ने कहा कि ईद को भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए सुबह की नमाज अदा शांतिपूर्ण माहौल में होनी चाहिए ईद के त्यौहार पर माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो वह पुलिस को सूचना दें इस पर बैठक में मौजूद सभी धर्मों के लोगों ने आगामी ईद के त्यौहार को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाने का आश्वासन दिया है इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल एसआई संजय पूनिया हाकम सिंह मनोज रावत सुलेमान मलिक कारी शमीम मुनव्वर हसन इकराम अनीस अहमद गोविंद अखलाक वाजिद एहसान डॉक्टर सत्येंद्र कुलदीप गुलाब सिंह मुंतजीर खुर्शीद अब्दुल रहमान शाहरुख अहमद मोहम्मद शहजाद मनोज कांबोज आदि उपस्थित रहे।