
झबरेड़ा। कस्बा स्थित बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कराई।
कस्बा स्थित अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी नारसन अमित कोटियाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाइव परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम छात्राओं को दिखाया जिसमें छात्राओं ने परीक्षा के विषय में प्रधानमंत्री का संबोधन सुना तथा कला प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र छात्राओं को प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक छात्र को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और 5 वर्षों से छात्रों में परीक्षा का भय दूर करने के लिए बोर्ड परीक्षा पूर्व छात्रों से संवाद कर रहे हैं ताकि छात्र-छात्राएं परीक्षा के भय को दूर कर बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकें खंड शिक्षा अधिकारी नारसन अमित कोटियाल ने कहा कि सभी छात्राएं बिना किसी तनाव के अपनी परीक्षा की तैयारी ध्यान व लगन से करें और परीक्षा को धैर्य पूर्वक दें फोन पर आजकल चल रहे नए नए गेम न खेलें क्योंकि उससे मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की हानि होती है प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने नगर पंचायत अध्यक्ष को मांग पत्र देकर कॉलेज परिसर में मिट्टी के भराव व एक हाल के निर्माण की मांग की जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने जल्द कार्य कराने का आश्वासन दिया कार्यक्रम का संचालन ज्योति व वीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि वह अन्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया इस अवसर पर पूजा सैनी पूनम रानी पूजा सारिका अग्रवाल सुदेश रानी कविता बिष्ट कामेश्वर उनियाल बृजेश अग्रवाल रविंदर यादव पीटीए अध्यक्ष अरविंद एसएमसी अध्यक्ष मीनाक्षी मनोज रावत पंकज निलेश सुरेश अनुज सैनी राजपाल सिंह संजय कश्यप सुदेश चौधरी आदि मौजूद रहे।