

झबरेड़ा। 3 साल पूर्व बेचे गए ट्रैक्टर कि बाकी रकम न देने तथा गाली गलौच कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
गांव लखनोता थाना झबरेड़ा निवासी प्रवीण कुमार ने न्यायालय को पत्र भेजकर बताया था कि दिसंबर 2020 में उसने अपना फार्मट्रेक ट्रैक्टर 5 लाख रुपए में अमित उर्फ सोनू निवासी गांव नूर नगर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को बेचा था जिसमें ट्रैक्टर लेने वाले ने 1 लाख नगद दे दिए थे बाकी 4 लाख 1 सप्ताह बाद देने का वायदा किया था जो समझौता मेरे भाई मोनू,अनुज व अमित उर्फ सोनू के समक्ष हुआ था जब वह अपनी बकाया रकम लेने के लिए पहुंचा तो उसके द्वारा कहां गया कि उसका काम अच्छा नहीं चल रहा है मुझे 1 महीने का समय दो एक महीने बाद में आपकी रकम का भुगतान कर दूंगा 1 महीने बाद फिर बाकि रकम मांगी गई जिस पर अमित ने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुए बकाया रकम देने से टालमटोल कर दी तो ट्रैक्टर मालिक ने अपना ट्रैक्टर वापस देने को कहा गया तो अमित उर्फ सोनू ने प्रवीण के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कराया गया तथा वह वहां स वापस आ गए बाद में उक्त से रकम मांगने के लिए फोन किया गया तो उसने खुद को मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर बताते हुए उसे बकाया रकम देने से साफ इनकार कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई तथा उसके बाद दो अज्ञात आदमी घर भेज कर कहां गया कि झबरेड़ा थाने में कराया मुकदमा वापस ले ले वरना उसको जान से मार देंगे जिसकी जानकारी झबरेड़ा पुलिस थाने में भी दी गई परंतु पुलिस की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिसके बाद मामले को न्यायालय में भेजा गया थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि उक्त मामले की छानबीन चल रही थी जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर अमित उर्फ सोनू व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश तेज कर दी गई है।