झबरेड़ा::- रेलवे फाटक के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत , दो गंभीर घायल
झबरेड़ा। इकबालपुर रेलवे फाटक के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर होने से एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए दूसरी बाइक पर सवार युवक मौके से भाग निकले।
ग्राम मौलना निवासी ऋतिक व उसके साथी जोगिंदर तथा रोहन एक ही बाइक पर सवार होकर गुरुवार देर शाम इकबालपुर से होते हुए अपने घर जा रहे थे इकबालपुर रेलवे फाटक के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रितिक की मौके पर ही मौत हो गई तथा उक्त बाइक पर सवार जोगिंदर व रोहन गंभीर रूप से घायल हो गए थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक रितिक की शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।