Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- झबरेड़ा क्षेत्र स्थित मशरूम फैक्ट्री में हुआ हादसा , दो महिला कर्मचारियों की मौत , जबकि चार गंभीर घायल महिला हुई हायर सेंटर रेफर , मृतक महिलाओं के परिजनों ने फैक्ट्री में शव रख प्रदर्शन किया शुरू

Listen to this article

झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव स्थित मशरूम फैक्ट्री में मशरूम बनाने के काम आने वाला मटेरियल से भरी रैक वहां काम करने वाली लगभग एक दर्जन से अधिक महिलाओं के ऊपर गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई तथा चार गंभीर घायल महिलाओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर स्थित ग्राम सढोली के पास स्थित केल्विन ओवरसीज मशरूम फैक्ट्री स्थित है सोमवार शाम के समय मशरूम फैक्ट्री में लगभग 28 महिला व पुरुष कर्मचारी काम कर रहे थे फैक्ट्री के अंदर बने कमरे में मशरूम उगाने के लोहे के रैक बने हुए थे जिनमे मशरूम उगाने का मटेरियल काफी ऊंचाई तक रखा हुआ था इसी मटेरियल के बराबर में फैक्ट्री करमचारी बैठकर काम कर रहे थे अचानक लोहे की रैक टूट गई और रेक पर रखा पूरा मटेरियल कर्मचारियों के ऊपर गिर गया कुछ कर्मचारी मेटीरियल गिरते देख वहां से हट गए लेकिन 6 महिला कर्मचारी मेटीरियल के नीचे दब गई कर्मचारियों को मटेरियल के नीचे दबते ही अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा कर्मचारियों की मदद से मटेरियल के नीचे दबे कर्मचारियों को बाहर निकाला जाने लगा मटेरियल के नीचे दबी हुई करमचारी बेहोशी की हालत में बाहर निकाली गई जो भी कर्मचारी बाहर निकाली गई साथ के साथ उन्हें झबरेड़ा स्थित डॉक्टर के यहां पुलिस द्वारा उपचार के लिए भेज दिया गया दो महिला अमृता उम्र 42 वर्ष निवासी सढोली व सुदेश उम्र 47 वर्ष निवासी कोटवाल आलमपुर की उपचार के दौरान मौत हो गई तथा सरोली निवासी 4 महिला रूबी ज्योति शुभलेश व कमलेश की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है मृतक महिलाओं के परिजनों ने शव को फैक्ट्री में रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है वही मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी पहुंच चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button