Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- किसान के खेत से अज्ञात चोरों ने पॉपुलर के 1 दर्जन से अधिक पेड़ काटे , पुलिस को दी तहरीर


झबरेड़ा। क्षेत्र गांव निवासी एक किसान के खेत से पॉपुलर के 1 दर्जन से अधिक पेड़ अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि के समय काट कर ले गए किसान ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
ग्राम मौलना निवासी ओम चंद्र त्यागी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने अपने खेत में पॉपुलर के पेड़ लगा रखे है उसके खेत में खड़े 18 पेड़ पॉपुलर जिनकी कीमत लगभग 50 हजार है अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में काट लिए गए जिसकी तहरीर पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग पीड़ित द्वारा की गई है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि पेड़ चोरी की तहरीर आई है पेड़ चोरी करने के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।