झबरेड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य वार्ड 32 से चुनाव प्रत्याशी ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए चुनावी बिगुल बजा दिया है।
गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 32 कोटवाल आलमपुर सीट से गांव भक्तोंवाली निवासी आजाद समाज पार्टी समर्थित प्रत्याशी चंदन सिंह ने भक्तोंवाली गांव में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया कार्यालय का उद्घाटन भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह द्वारा रिबन काटकर किया गया उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी दलित मजदूर किसान की सेवा करने वाली पार्टी है वह सर्व समाज के हितों की लड़ाई लड़ती आई है और लड़की रहेगी उन्होंने कहा कि हमें अपने सच्चे साथी को चुनाव में भारी मतों से विजई बनाकर लाना होगा ताकि दलित मजदूर किसान का विकास कर सके इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल ओजस्वी प्रदेश उपाध्यक्ष अहद श्याम प्रदेश संगठन सचिव सुशील पाटिल महासचिव अमरीश कपिल विधानसभा अध्यक्ष अनुराग संत मोहन दास आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।