झबरेड़ा::- गांव भक्तोंवाली निवासियों की सूचना पर वन विभाग टीम द्वारा रेस्क्यू कर एक अजगर पकड़ जंगल में छोड़ा


झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में वन विभाग व गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा एक अजगर पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया।
कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र के गांव भक्तोंवाली में देर शाम एक जंगली जीव जंतु अजगर झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पार कर रहा था उसी समय सामने से आ रहे वाहन चालक द्वारा अजगर को सड़क पर देखकर अपना वाहन रोक लिया तथा वाहन से उतरा तब तक अजगर सड़क पार कर एक खेत में पड़ी लकड़ी व पत्तों में घुस गया वाहन चालक द्वारा अजगर जानकारी मौके पर स्थित धर्म कांटा संचालक चरण को दी गई मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा अजगर की सूचना वन विभाग को दी गई वन विभाग से दिनेश कुमार व उनकी टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया रेस्क्यू में भक्तोंवाली निवासी फौजी विनय व वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया तथा जंगल में छोड़ दिया गया।