झबरेड़ा::- किसान के खेत से पॉपुलर के पेड़ चोरी करने वाले 3 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे , न्यायालय में किए पेश

झबरेड़ा। किसान के खेतों से पॉपुलर के पेड़ चोरी करने वाले तीन चोर पुलिस ने पेड़ व पेड़ काटने के औजारों सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
झबरेड़ा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त की रात्रि ग्राम सुनहेटी आलापुर के किसान विनय कुमार के खेत से अज्ञात चोरों द्वारा पॉपुलर के पेड़ चोरी कर ले गए हैं जिसकी किसान द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त मामले में सुराग लगाते हुए अज्ञात चोरों को खेत के काटे हुए पेड़ों को एक पिकअप वाहन में रख ले जाते हुए 3 अज्ञात चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया उक्त चोरों की निशानदेही से पेड़ काटने वाला आरा और कुल्हाडा भी बरामद कर लिया गया पूछताछ में चोरों ने अपना नाम गुफरान पुत्र फारुख निवासी पहाड़पुर थाना नागल जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश,नीटू उर्फ काला पुत्र मांगेराम निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार व मनोज पुत्र सुखपाल निवासी कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार बताया उक्त तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया गया है।