Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- अवैध शराब का कारोबार करती महिला गिरफ्तार , 4 दर्जन से अधिक अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद


झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव से एक महिला को उसके घर से ही पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो देशी शराब बेच रही थी उसके पास से प्लास्टिक के थैले में रखे 4 दर्जन से अधिक देसी शराब के पव्वे बरामद हुए।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्राम भलस्वागाज में एक महिला द्वारा घर पर शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी रविवार देर शाम ग्राम भलस्वागाज निवासी इमरती देवी उर्फ लिली को पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया जब वह घर पर ही शराब के पव्वे बेच रही थी उसके पास रखे एक प्लास्टिक के थैले में 50 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए उक्त के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।