Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- क्षेत्र के गांव से अज्ञात चोरों ने किसानों के नलकूपों से किए विद्युत उपकरण चोरी , मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव डेलना में रविवार रात्रि आधा दर्जन किसानों के नलकूपों से अज्ञात चोरों द्वारा नलकूपों के उपकरण तथा वहां पर रखें अन्य सामान चोरी कर लिए गए।
थाना क्षेत्र के गांव डेलना निवासी किसान संजय ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार रात्रि गांव के आधा दर्जन किसानों के नलकूपों से किन्ही अज्ञात चोरों द्वारा नलकूपों के उपकरण तथा वहां से स्प्रे मशीन आदि सामान चोरी कर लिया गया किसान ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।