झबरेड़ा::- ईट भट्टा मजदूर यूनियन जिला महामंत्री के साथ भट्टा मालिक ने की गाली गलौच , महामंत्री ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की की मांग
झबरेड़ा। ईट भट्टों पर काम कर रहे मजदूरों की मजदूरी व उनकी समस्याओं के हल के विषय में काम करने वाली यूनियन के महामंत्री को भट्टा मालिक ने गाली गलौच कर मारने की धमकी देते हुए भट्टे से भगा दिया पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर भट्टा मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है।
जिला हरिद्वार ईट भट्टा मजदूर यूनियन महामंत्री गुरमीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गुरुवार सुबह झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पर बीरपुर बॉर्डर से पहले स्थित मलिक ब्रदर्स ईट भट्टे पर गया था और भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों के समस्या व उचित मजदूरी के लिए बात करने लगे और कहा कि भट्टे पर मजदूरी करने वाले मजदूरों को बुला लीजिए इस पर भट्टा मालिक नाराज हो गया और यूनियन महामंत्री को गाली गलौच करने लगे और मार पिटाई पर उतारू होते हुए कहने लगे कि तेरे घर पर जाकर ही तेरे को मारेंगे हम जानते हैं कि तु झबरेड़ा का रहने वाला है उक्त मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त भट्टा मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है थानाध्यक्ष दीप कुमार का कहना है कि पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।