झबरेड़ा। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली व दुल्हनडी धूमधाम के साथ मनाया गया एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर तथा गुजिया पकौड़ी व मिठाई खिलाकर गले मिल एक दूसरे को होली की बधाई दी गई।
कस्बा झबरेड़ा, इकबालपुर व लखनोता क्षेत्र में दुल्हनडी का त्यौहार कुछ स्थान पर हल्की फुल्की झड़प की घटना को छोड़कर सभी जगह धूम धाम व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया बड़ों ने फूल व गुलाल एक दूसरे को लगाकर होली की बधाई दी वही बच्चों द्वारा रंग घोलकर पिचकारी द्वारा एक-दूसरे पर डालकर खुशी मनाई और होली की मिठाई गुजिया का स्वाद लिया लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर होली खेली कई जगह पर डीजे लगाकर नाच गाना भी किया गया थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि क्षेत्र में होली व दुल्हनडी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समाज में रात को शब-ए-बारात का त्यौहार मनाया त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रात भर जाग कर अल्लाह की इबादत करते हुए अपने गुनाहों की माफी मांगी और खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी की।