झबरेड़ा::- नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने दीपावली मेला महोत्सव का रिबन काटकर किया शुभारंभ
झबरेड़ा। कस्बा व ग्रामीण वासियों के दीपावली पर्व पर मनोरंजन के लिए मेला महोत्सव का आयोजन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष से रिबन कटाकर मेले का शुभारंभ किया गया।
कस्बा झबरेड़ा के गुरुकुल झबरेड़ा मार्ग पर कस्बे के समीप दीपावली पर्व पर कस्बा व ग्रामीण वासियों के मनोरंजन के लिए एक भव्य मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है मेले का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को देर शाम रिबन काटकर किया इससे पूर्व मेला आयोजक तथा मेल कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान समय बहुत ही तनावपूर्ण समय है जिसमें लोगों को अपने लिए ही समय निकालने का समय नहीं है लोगों को तनावपूर्ण जीवन से छुटकारा पाने के लिए कुछ ना कुछ मनोरंजन करते रहना चाहिए जिससे वह तनाव से दूर रह सकता है इसीलिए इस तरह के मेलों का आयोजन भी लोगों को तनाव भरे जीवन से छुटकारा दिलाता है वहीं मेला आयोजन अरशद अली का कहना है कि लोगों के मनोरंजन के लिए मेले में बड़ा झूला ड्रैगन झूला ब्रेक डांस झूला मौत का कुआं काला जादू तथा बच्चों के लिए अनेकों छोटे-छोटे झूले वह ट्रेन इत्यादि लगाए गए हैं वहीं मेले में लोगों के खाने-पीने की दुकान भी लगाई गई है वही लोगों के लिए खरीदारी करने के लिए खिलौने वह घरेलू सामान की दुकान भी सजाई गई है लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए मेले में अच्छी सुविधा व व्यवस्था की गई है मेले में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है शुभारंभ के अवसर पर कस्बे के गणमान्य लोग रमेश चंद सैनी महेंद्र सैनी राजपाल अंकुर प्रजापति कपिल सैनी अभय प्रताप मनोज नौशाद अली रियासत अली मुंतज़िर सैफ आदि मौजूद थे।