Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- बैंक जाने को बोल कर गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता , परिजनों ने थाने में तहरीर देकर युवती को तलाश करने की लगाई गुहार
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव से एक 21 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई युवती के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर युवती को तलाश करने की गुहार लगाई है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बालूपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 3 दिन पूर्व उसकी 21 वर्षीय पुत्री भलस्वागज स्थित बैंक में जाने के लिए कहकर घर से गई थी शाम हो जाने पर भी वापस नहीं लौटी पुत्री के घर वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई परिजनों द्वारा भलस्वागज बैंक सहित सभी संभावित स्थानों व रिश्तेदारों से पता किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया एसआई संजय पूनिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है युवती का पता लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।