
झबरेड़ा। कांवड़ यात्रा को लेकर थाना परिसर में कस्बा व क्षेत्रीय लोगों की बैठक की गई बैठक में लोगों से कावड़ यात्रा के दौरान सहयोग की अपील करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखें को कहा गया।
उत्तराखंड प्रदेश में 14 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है जिसमें कावड़ मेला यात्रा प्रारंभ हो जाएगी कावड़ मेला यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में उत्तराखंड राज्य पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाएं करना प्रारंभ कर दिया है झबरेड़ा थाना परिसर में रविवार को थाना अध्यक्ष द्वारा कावड़ मेला यात्रा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक की गई है मौजूद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कहा कि कावड़ यात्रा के लिए हाईवे और कांवड़ पटरी तैयार की गई है परंतु हरिद्वार तक पहुंचने के लिए भी हाईवे से ही कावड़ यात्री हरिद्वार पहुंचेंगे कुछ यात्री देवबंद से गोकुलपुर लखनोता व सहारनपुर से बीरपुर होते हुए झबरेड़ा पहुंचते हैं जिनको लखनोता से गुरुकुल नारसन भेजकर हाईवे से गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा इस दौरान क्षेत्रीय जनता के लोगों को एसपीओ बनाकर उनका सहयोग यात्रा के दौरान लिया जाता है जिसके लिए चालीस एसपीओ बनाए गए हैं इस दौरान थानाध्यक्ष ने क्षेत्रीय और कस्बा वासियों से कावड़ मेला यात्रा में सहयोग की अपील भी की जिस पर लोगों ने कांवड़ मेला यात्रा के दौरान सहयोग करने का पूरा आश्वासन दिया बैठक में मनोज रावत संजय पूनिया भावना पवार मोहित खंतवाल जितेंद्र मनोज कांबोज अकबर अरशद जयकुमार राजपाल राम गोयल रामकुमार सलमान पंकज कुर्बान अली सोनू शर्मा अब्दुल वली शाहनवाज मोनू शर्मा इकबाल मुकेश कश्यप इंद्रेश मोती रोहित सैनी कपिल सैनी अनिल शुभम कमल आदि मौजूद रहे।