झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने 5 गांव में छापे मार कार्यवाही करते हुए कई दर्जन लोगों को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा है उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
अवर अभियंता जंगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा निगम को क्षेत्र के गांव में लगातार विद्युत चोरी की सूचना मिल रही थी जिस पर ऊर्जा निगम की टीम ने छापामार कार्यवाही की गई छापामार कार्यवाही में क्षेत्र के गांव गोकुलपुर निवासी रकम सिंह गजेंद्र रफल सिंह करम सिंह अशोक विनोद सोबिंदर जगरोशन अरविंद सतकुमार रामनिवास अरविंद संजय खाताखेड़ी निवासी शवेज श्रीमती छोटी मुंतजीर शकील शौकीन फारुख पाडली गेंदा निवासी अमजद अली श्रीमती मीरजहां श्रीमती शाहिस्ता इकबाल शराफत बेहड़ेकी सैदाबाद निवासी सन्नी त्यागी एलटी विद्युत लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी घरेलू उपयोग के लिए कर रहे थे जिनको ऊर्जा निगम की टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया तथा चोरी में प्रयोग हो रहे केबिल को जप्त कर लिया गया वहीं दूसरी ओर गांव निजामपुर पनियाली निवासी नोशाद द्वारा एलटी लाइन पर कटिया डालकर सिंचाई हेतु विद्युत प्रयोग की जा रही थी जिसका जिसका मीटर विजिलेंस टीम द्वारा मार्च 2022 में उतार लिया गया था लाइनमैन द्वारा चोरी में प्रयोग किया जा रहा उक्त केबिल उतारकर जप्त कर लिया गया उक्त लोगों पर कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है ऊर्जा निगम की टीम में उपखंड अधिकारी मुकेश चंद्र अवर अभियंता जंबल सिंह अवर अभियंता आदेश कुमार टंडन लाइनमैन सुनील अनिल सर्वेश विजय गुड्डू नाती सुनील आदि मौजूद थे।