

झबरेड़ा। पुरानी रंजिश के चलते ग्राम झबरेडी कला निवासी एक किसान को उसी के गांव के 5 लोगों द्वारा गुस्से में मारपीट कर घायल कर दिया जब वह खेत से ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने घर आ रहा था।
थाना क्षेत्र के ग्राम झबरेडी कला निवासी कुलबीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने खेत से घर आ रहा था पहले से ही रास्ते में घात लगाए बैठे अवतार सिंह नितिन जसवीर धर्मवीर तथा अंकित ने जबरदस्ती टैक्टर रुकवा लिया तथा गाली गलौच करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया शोर मचाने पर आसपास आने जाने वाले लोग मौके पर आ गए लोगों को आते देख उक्त लोग बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।