
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण हेतु 21 वाहनों एक कार एक साइकिल व 19 बाइक की नीलामी की गई उक्त वाहनों की नीलामी 49600 सर्वाधिक लगाई गई।
थाना झबरेड़ा परिसर में मंगलवार को 21 वाहनों के नीलामी पुलिस द्वारा की गई वाहनों की नीलामी में 15 बोली दाता पहुंचे प्रत्येक बोली दाता से बोली लगाने से पहले थाने में 10000 रुपए सिक्योरिटी के रूप में जमा कराए गए थे नीलामी के दौरान सर्वाधिक नीलामी 49600 लगाई गई जबकि परिवहन विभाग से नीलामी में पहुंचे अधिकारी द्वारा उक्त वाहनों की कीमत 45400 रुपए लगाई गई थी ग्राम गढ़ मीरपुर थाना बहादराबाद निवासी पप्पू द्वारा उक्त सर्वाधिक बोली लगाई गई थी इस अवसर पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल नायब तहसीलदार गोपीलाल परिवहन विभाग से अजय सिंह सुदेश पुरी मनोज रावत मोहित आदि उपस्थित रहे बाद में वाहनों की नीलामी होने की प्रक्रिया पूरी होने पर अन्य 14 बोली दाताओं द्वारा अमानत के रूप में जमा किए गए पैसे वापस कर दिए गए।