झबरेड़ा। 75 वा स्वतंत्र दिवस कस्बा व क्षेत्र कॉलेजों में बड़े धूमधाम से मनाया गया छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पर देश की आजादी का जश्न मनाया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
कस्बा झबरेड़ा स्थित चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में 15 अगस्त के अवसर पर कॉलेज प्रबंधक चौधरी कुलबीर सिंह व प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने एनसीसी परेड की सलामी ली तथा ध्वजारोहण कर छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई झांकी का निरीक्षण करने के उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम समापन के बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया वहीं दूसरी ओर कस्बा स्थित अटल उत्कृष्ट सरस्वती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सुबह के समय हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात कॉलेज में पहुंच प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने समस्त अध्यापकाओ एवं कार्यालय स्टाफ सहित तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में छात्राओं द्वारा 75 की झांकी बनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए उसके बाद छात्राओं ने स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए बाद में स्कूल में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस व शहीदों की विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रमों का समापन कर सभी को प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरित किया गया इस अवसर पर एनसीसी कैप्टन सुशील आर्य बारू सिंह रामकुमार वर्मा अजब सिंह सुलदीप पूनम सारिका अग्रवाल रमा पूनम रानी सुमन लता सुरेश सुमन रानी पूजा सैनी सहित समस्त अध्यापिका अध्यापक व कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।