झबरेड़ा::- मां के साथ सड़क पार कर रहे दो बच्चों को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर , हुए गंभीर घायल
झबरेड़ा। कस्बा स्थित शिव चौक पर अपनी मां के साथ सड़क पार कर रहे दो बच्चे मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से घायल हो गए एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर कस्बा स्थित शिव चौक पर दो बच्चे आशु कुमार 6 वर्ष तथा मोनू 4 वर्ष अपनी मां रेशम के साथ सड़क पार कर रहे थे उसी समय तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने दोनों बच्चों को टक्कर मार दी मोटरसाईकिल की टक्कर लगते ही दोनों बच्चे सड़क पर गिर गए तथा घायल हो गए मोटरसाइकिल की टक्कर लगते ही वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई बच्चों को डॉक्टर के यहां ले जाया गया 4 वर्षीय बच्चे सोनू को सिर में चोट लगने से उसे हाल सेंटर रेफर कर दिया गया भीड़ का लाभ उठाकर मोटरसाइकिल चालक बाइक सहित भाग निकला शिव चौक के पास दुकानदार सुनील शास्त्री ऋषभ कुमार शमशाद यशवीर सिंह वेदांश कुमार डॉक्टर नोमान कमल पाल राजपाल गफ्फार आदि का कहना है कि शिव चौक पर स्पीड ब्रेकर ना होने से यहां प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना होनी आम बात हो गई है सड़क के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग नगर पंचायत झबरेड़ा से की गई है।