
झबरेड़ा। कस्बा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में कुछ लोगों द्वारा भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मंदिर समिति द्वारा मना करने पर आपस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
कस्बा स्थित नंदा वाला बाग शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार व कमेटी सदस्यों ने बताया कि कस्बे के कुछ लोग मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना उनकी बिना सहमति के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था इसकी जानकारी समिति के सभी सदस्यों को लगते ही समिति अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा सर्व समाज के लोगों के साथ एक बैठक मंदिर प्रांगण में बुलाई गई तथा मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना करने वाले लोगों को भी बैठक में बुलवाया गया सर्व समाज के लोग व कमेटी के लोगों द्वारा मंदिर प्रांगण में की जा रही भगवान परशुराम मूर्ति स्थापना को लेकर नाराजगी जाहिर की जिसको लेकर बैठक के दौरान टकराव की स्थिति भी बनी परंतु कुछ लोगों ने स्थिति को संभाल लिया मंदिर कमेटी का कहना है कि मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए उक्त लोगों द्वारा कमेटी सदस्य या अध्यक्ष से इस विषय में कोई चर्चा नहीं की गई मंदिर कमेटी समिति को पता लगते ही मंदिर में सर्व समाज के अन्य गणमान्य लोगों को भी बुलाया गया जिन्होंने एकमत होते हुए मंदिर प्रांगण में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना करने से मना कर दिया उनका कहना था कि यह गलत परंपरा मंदिर में शुरू की जा रही है जिस को शुरू नहीं होने दिया जाएगा शिव मंदिर को शिव मंदिर ही रहने दिया जाए सर्व समाज के लोगों ने कहा कि मंदिर सर्व समाज का है अगर मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना होती है तो अन्य समाज के लोगों को भी उनके आराध्य की मूर्ति लगाने से नहीं रोका जा सकता है मंदिर प्रांगण में उपस्थित मंदिर कमेटी समिति व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा परशुराम भगवान की मूर्ति किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने में पूरा सहयोग दिए जाने की बात कही गई।