झबरेड़ा। आगामी ईद उल फितर के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए थाना पुलिस द्वारा कस्बा स्थित जानवर सूअर पालने वाले मालिकों को नोटिस जारी करते हुए 2 मई से लेकर 3 मई की ईद संपन्न होने तक जानवरों को बाड़े में रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ईद उल फितर का त्योहार थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जानवर बालकों को नोटिस जारी किए गए हैं नोटिस में बताया गया है कि 2 मई की शाम से लेकर 3 मई को ईद का त्यौहार संपन्न होने तक अपने-अपने जानवरों को बाहर खुले में नए छोड़कर उन्हें अपने अपने बालों में ही रखें पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस का उल्लंघन करने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।