झबरेड़ा। गर्मी बढ़ते ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा कस्बे में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया।
कस्बा झबरेड़ा में नगर पंचायत द्वारा गर्मी के कारण पनप रहे मच्छरों के खात्मे के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया कीटनाशक दवाई का छिड़काव नगर पंचायत के सभी वार्ड में कराया जा रहा है ताकि नाली या इधर-उधर पनप रहे मच्छरों का खात्मा किया जा सके नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक ने बताया कि गर्मी के शुरू होते ही मच्छरों का प्रकोप अधिक बढ़ गया मच्छरों के काटने से अनेकों बीमारियां जन्म लेने का खतरा बना रहता है इसी मद्देनजर मच्छरों के प्रकोप से बचाव के लिए नगर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव चार्ली टॉरनेडो मशीन द्वारा शुरू करा दिया गया है वही लगातार कस्बे में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा नाली वह नालों की सफाई प्रतिदिन कराई जा रही है ताकि उसमें मच्छरों न पनप सकें।